10 Best Places to Visit in India | Beautiful Cities in India | भारत की 10 बेहद खूबसूरत जगह | Boldsky

2021-01-25 90

भारत अपनी संस्‍कृति में विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए हमेशा से ही दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। जहां गोवा जैसे राज्‍य इसकी समुद्र तटीय सुंदरता के लिए जाने जाते हैं, वहीं केरल और कश्‍मीर प्राकृतिक सुंदरता के लिए। राजस्‍थान भारत की ऐतिहासिक धरोहर से परिपूर्ण राज्‍य है तो ताज महल भारत की एक पहचान बन चुका है। आइये देखें कि भारत के मुख्‍य पर्यटन केंद्र कौन-कौन से हैं

#BestPlacesinIndia #IndiaTourism